छत्तीसगढ़ कोल माइंस में जवान ने खुद को मारी गोली, राजस्थान का था रहने वाला

कोरबा: कुसमुंडा कोयला खदान में एक जवान ने खुद को गोली मार ली. खदान के भीतर 29 नंबर कोल स्टॉक में तैनात त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवान आजाद सिंह ने खुद को अपने ही बंदूक(AK47) से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जवान राजस्थान का रहने वाला था. प्राथमिक तौर पर पारिवारिक विवाद के कारण ऐसा कदम उठाने की जानकारी सामने आई है. पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच जारी है.

Advertisement

बीती रात लगभग 10 बजे की घटना : जवान आजाद सिंह ने शुक्रवार रात लगभग 10 बजे इस घटना को अंजाम दिया. जैसे ही इसकी जानकारी फैली एसईसीएल के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. वहीं कुसमुंडा पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है. इस घटना के बाद से अफरा तफरी का माहौल है. मौके पर भीड़ जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एफसीएल की टीम को बुलाया गया है.जांच के बाद घटना की पूरी जानकारी सामने आ सकेगी.

पारिवारिक विवाद की जानकारी आ रही है सामने : एसईसीएल के पीआरओ सनीश चंद्र ने बताया कि टीएसआर के जवान राइफल मैन आजाद सिंह ने सर्विस गन (एके 47) से आत्महत्या की है. उनके साथियों ने जानकारी दी है कि वह पारिवारिक विवाद के कारण तनाव में था. 1 साल में जवान को तीन बार छुट्टियां भी दी गई थी. पुलिस भी मौके पर मौजूद है. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.

Advertisements