Vayam Bharat

सीआरपीएफ सेंटर में जवान को संदिग्ध हालात में लगी गोली, मौत

Uttar Pradesh: अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ सेंटर में मंगलवार की देर रात कांस्टेबल माली को संदिग्ध हालात में गोली लगी. उसे सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सीआरपीएफ के अफसरों का कहना है कि जवान ने साथी की राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.

Advertisement

सीआरपीएफ सेंटर में त्रिपुरा वेस्ट के अगरतला निवासी सुशांत कुमार शील (36) पुत्र प्रदीप कुमार शील बतौर कांस्टेबल माली तैनात था. संदिग्ध हालात में गोली लग गई.उसे गंभीर हालत में सुल्तानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृत जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है.पुलिस भी मौके पर पहुंची.घटना को लेकर सीआरपीएफ सेंटर के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुशांत कुमार शील यहां 2021 से कांस्टेबल माली पद पर तैनात था. एक साथी की सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या करने के कारणों की पुलिस जांच करेगी. साथ ही विभाग द्वारा भी मामले की जांच की जाएगी. एसओ अजयेंद्र पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अब तक आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के परिजन यहां नहीं रहते हैं. परिजनों के आने पर यदि कोई तहरीर दे जाती है तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements