Vayam Bharat

अमिताभ का नाम जोड़ने पर जया बच्चन ने फिर जताई आपत्ति, सभापति बोले- आप बदल दीजिए…

राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सोमवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ने पर सदन में एक बार फिर भड़क गईं. कार्यवाही के दौरान सभा पति जगदीप धनखड़ ने उन्हें  जय अमिताभ बच्चन नाम से संबोधित किया, जिस पर सपा सांसद ने नाराजगी जताई. हालांकि, बाद में उन्होंने सभापति से माफी मांग ली.

Advertisement

दरअसल, सोमवार को ऊपरी सदन में कार्यवाही के दौरान सभापति ने सप्लीमेंट्री नंबर चार जया अमिताभ बच्चन, इतना सुनते ही सपा सांसद भड़क गईं और अपनी सीट पर खड़ी हो गईं. उन्होंने सभापति से कहा, सर आपको अमिताभ का मतलब पता है. इस पर सभापति ने कहा कि मैम बदल दीजिए, बदलवा दूंगा.

उन्होंने जया बच्चन को शांत करते हुए आगे कहा कि माननीय सदस्यगण जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां जमा किया जाता है, उसमें बदलाव की एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया का लाभ मैंने 1989 में उठाया था. बदलाव की ये प्रक्रिया हमने हर सदस्य को बताई है.

सभापति की बातें सुनने के बाद सपा सांसद ने कहा कि नहीं सर, मुझे अपने और अपने पति के नाम पर काफी गर्व है. और मुझे अपने पति की उपलब्धियों पर गर्व है. उनके नाम का अर्थ है एक ऐसी आभा जो कभी न मिट सके. मैं बहुत खुश हूं. ये ड्रामा आप लोगों ने शुरू किया है, पहले नहीं था.

इसपर सभापति ने अपने फ्रांस दौरे के ज्रिक किया और बताया कि माननीय सदस्यगण एक बार मैं फ्रांस गया था. वहां एक होटल में मैनेजमेंट ने मुझे बताया कि हर ग्लोबल आइकन के फोटो वहां हैं मैं सीढ़ियों से ऊपर गया तो देखा कि अमिताभ बच्चन का फोटो वहां था. ये साल 2004 की बात है. पूरे देश को उन पर गर्व है.

इसके बाद सभापति ने सप्लीमेंट्री नंबर चार टू मनोहर लाल खट्टर. इस पर उन्होंने कहा कि धन्यवाद सर उनके नाम के आगे इनकी पत्नी का नाम लगा दीजिए. या उसके बाद. मैं इस सबके खिलाफ नहीं हूं, पर सर ये सब गलत है.

इसके बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि कई बार मैंने अपना परिचय डॉ. सुदेश पति के रूप में दिया है. डॉ. सुदेश मेरी पत्नी हैं. इसके बाद सपा सांसद ने सभापति से माफी मांगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी सपा सांसद ने अपने नाम के साथ अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ने का विरोध किया था.

Advertisements