स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना भारी पड़ा है. कुणाल का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर कमेंट किया. बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर हमला किया. कुणाल के वीडियो ने महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा दिया है.
उनका वीडियो वायरल होने के बाद से शिवसैनिक भड़क उठे हैं. उन्होंने कामरा के खार स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ की. MIDC थाने में कुणाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
क्या बोलीं जया बच्चन?
अब जया बच्चन ने कुणाल कामरा की कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है. ANI से बातचीत में उन्होंने कहा- अगर इस तरह से बोलने के ऊपर पाबंदी लग जाएगी तो मीडिया वालों का क्या होगा. आप लोग वैसे भी बुरी हालत में हैं. आप लोगों के ऊपर पूरी तरह से प्रतिबंध है. अभी आपको भी कहेंगे यही न्यूज बोलिए, कुछ और मत बोलिए. जया बच्चन का इंटरव्यू मत लीजिए. फ्रीडम ऑफ स्पीच कहां है? फ्रीडम ऑफ एक्शन तभी होता है जब मारामारी होती है. विपक्ष वालों को मारो, महिलाओं का बलात्कार करो, उनका मर्डर कर दो. और क्या बाकी है. एकनाथ शिंदे पर बोलते जया बच्चन ने कहा- आपकी जो रियल पार्टी थी आप लोगों ने सत्ता के लिए उसे छोड़कर दूसरी पार्टी बना ली. वो बाला साहेब ठाकरे का अपमान नहीं था?
#WATCH | On Kunal Kamra row, SP MP Jaya Bachchan says, "…If there is restriction on speaking, what will become if you? You are anyway in a bad situation. There are restrictions on you. You would be told to speak just on this and nothing else, that do not interview Jaya… pic.twitter.com/GWpkNyEDHS
— ANI (@ANI) March 24, 2025
क्या कहा था कुणाल कामरा ने?
कुणाल ने अपने कॉमेडी शो में फिल्म ”दिल तो पागल है” के गाने पर पैरोडी बनाया था. इसके जरिए उन्होंने एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें गद्दार बताया. उस विवादित गाने के बोल हैं- ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी… वीडियो में गुवाहाटी, गद्दार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. उनका कमेंट सुनकर शिवसेना (शिंदे गुट) आग बबूला हो गया. वहीं शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कुणाल का सपोर्ट किया है.
उनके मुताबिक, कामरा ने जो गाना गाया है वो एकदम सच था. संजय राउत ने भी कुणाल का बचाव करते हुए इसे ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ करार दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कामरा ने जिस तरह से एकनाथ शिंदे का अपमान करने की कोशिश की है, वो गलत है. वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
विवाद पर कुणाल का रिएक्शन
इस पूरे विवाद पर कुणाल का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने X पर लिखा है- यही एक मात्र रास्ता है. पोस्ट के साथ कॉमेडियन ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो संविधान की एक छोटी कॉपी हाथ में लिए नजर आए.