मुज़फ्फरनगर: रालोद अध्यक्ष ने मुज़फ्फरनगर के मोरना में आयोजित जनसभा में कहा कि, संविधान को खतरे में बताने वाले कानून की धज्जियां उड़ाने में सबसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि, जब तक सीएम योगी ने शासन नहीं संभाला, तब तक संविधान को खतरे में बताने वाले कानून की धज्जियां उड़ाने में सबसे आगे रहे, विपक्षी दल उपचुनाव पर कब्जा करना चाहते थे. यूपी पूरे देश में मॉडल बन रहा है.
महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मोरना में उपचुनाव की जनसभा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि, चुनाव आयोग ने सभी पहलुओं पर विचार करते हुए, मतदान की तिथि 20 नवंबर की है. विपक्षी पार्टियां क्यों चाहती थीं कि, त्योहार के बीच चुनाव हो, चुनाव आयोग का निर्णय सही है, जनभावनाओं की कद्र कर फैसला किया गया, विपक्षी पार्टियों और नेताओं को हजम नहीं हुआ. वे चाहते थे कि आप गंगा स्नान करो और आपके पीछे आपकी वोट पर वो लोग कब्जा कर लेते. संविधान की बात करने वाले, संवैधानिक संस्था की बात नहीं मानते, यूपी सरकार में कोई पक्षपात नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री की कलम किसानों के लिए चलती है. सरकार ने कौशल विकास, बेहतर शिक्षा पद्धति पर काम किया. आयुष्मान भारत के जरिए बुजुर्गों का बड़ा सम्मान किया गया.