दलमा जाने वाले शिव भक्तों पर वसूला जा रहा ‘जजिया कर’…BJP का बड़ा आरोप, JMM ने किया पलटवार

झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सूबे की हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रदेश में सावन के महीने में शिव भक्तों से जजिया टैक्स वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के दलमा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं से पैसे लिए जा रहे हैं.

Advertisement

रांची में बीजेपी कार्यालय मेंआयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में तुगलकी फरमान जारी कर सावन के पवित्र महीने में दलमा पहाड़ पर स्थित भगवान भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं से टैक्स वसूला जा रहा है, उन्होंने इसे जर्जिया टैक्स कहा.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वन विभाग के डीएफओ सबा आलम के द्वारा चेक पोस्ट लगाकर श्रद्धालुओं से पैसे लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाड़ियों की बात छोड़ें, पैदल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से भी पांच-पांच रुपए टैक्स वसूला जा रहा है. विभाग ने इसका विधिवत नोटिस जारी किया है. नोटिस में साफ लिखा है कि सावन के महीने को देखते हुए ये शुल्क लगाया जा रहा है. प्रवक्ता ने कहा कि डीएफओ इसे उचित कदम भी बता रहे हैं.

‘तुगलकी फरमान वापस ले सरकार’

प्रवक्ता ने राज्य सरकार से मांग की कि बिना देर किए इस तुगलकी फरमान को वापस लिया जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो सनातनी लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हजारों फीट की ऊंचाई पर स्थित दलमा बाबा का शिव मंदिर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लाखों श्रद्धालुओं के लिए सावन में आस्था का केंद्र ह.

‘महीनों से खाली पड़े महत्वपूर्ण विभाग’

इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले कई महीनों से कई महत्वपूर्ण विभाग खाली पड़े हैं, जिसमें जल संसाधन विभाग ,पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग शामिल है. उन्होंने कहा कि इसमें अभियंताओं के महत्वपूर्ण पद स्थाई नियुक्ति नहीं होने के कारण रिक्त हैं. जिसके कारण बड़े टेंडर का निष्पादन नहीं हो पा रहा है और विकास की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही है. प्रवक्ता ने सरकार से सवाल किया कि क्या झारखंड सरकार को इन महत्वपूर्ण विभागों के लिए कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिल रहा हैं.

‘धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही BJP’

वहीं बीजेपी के इस बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार किया है. JMM केंद्रीय समिति के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि बीजेपी जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार आस्था का सम्मान करती है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दलमा क्षेत्र में रास्तों का विकास, पानी और स्वास्थ्य की व्यवस्था कर रही है.

‘BJP के पास झारखंड में कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा’

उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास झारखंड में कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए वो विकास के कार्यों पर सवाल उठाकर और सनातन धर्म के नाम पर राजनीति करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार विकास और न्याय के रास्ते पर है. इसके साथ ही बीजेपी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि कफन और पूजा सामग्री पर टैक्स लगाने वाले लोग, जनता से तरह-तरह का कर वसूलने वाले लोग किस मुंह से दलमा में एंट्री टैक्स पर सवाल कर रहे हैं. यह हास्यास्पद है.

Advertisements