रतलाम में काल बनी जेसीबी, 4 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत; माता-पिता भी अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में देर रात दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. लगभग साढ़े 8 बजे जेसीबी की चपेट में आने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए. यह हादसा शहर के डोंगरे नगर इलाके में हुआ है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, धीरज शाह नगर निवासी मुकेश प्रजापत पत्नी शिवानी और अपने दो बच्चों को साथ लेकर मोटर साइकिल से जा रहे थे. उसी समय वहां से जेसीबी गुजर रही थी. JCB ने एक बड़े पाइप को उठा रखा था, जो अंधेरा होने के चलते मोटर साइकिल चला रहे मुकेश को नहीं दिखा.

जोरदार टक्कर से गई जान

इस दौरान जोरदार टक्कर हो गई. भीषण टक्कर होने की वजह से चार साल की बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, माता-पिता घायल हो गए. इन्हें गंभीर हालत में मेडीकल कॉलेज अस्पातल में भर्ती कराया गया.

लोगों ने किया चक्का जाम

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया. मौके पर सीएसपी समेत सभी थानों के टीआई ने पहुंचकर लोगों को समझाया.

रेलवे ओवर ब्रिज का चल रहा है काम

स्थानीय लोगों ने बताया कि पास ही रेलवे ओवर ब्रिज का काम चल रहा है, जिसकी वजह से यहां जेसीबी मशीनों की लगातार आवाजाही रहती है. सड़क पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है.

Advertisements