Lalan Singh Attack Congress: पांचायती राज्य मंत्री और जेडीयू के सांसद ललन सिंह ने बजट पर चर्चा के दौरान शुक्रवार (26 जुलाई 2024) को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बजट को लेकर विपक्ष की तरफ से की जा रही राजनीति की भी निंदा की.
ललन सिंह ने कहा, सभापति महोदय, पीएम नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्य़काल का जो पहला बजट है उस पर चर्चा हो रही है. यह बजट आत्म निर्भर भारत बनाने की दिशा में मोदी जी की सरकार का क्या संकल्प है उसको दर्शाने वाला बजट है, लेकिन पिछले तीन दिन से जिस तरह सदन में इस पर चर्चा चल रही है, उससे लग रहा है कि बजट पर भाषण देने के बजाय मोदी जी की आलोचना पर यह भाषण चल रहा है.
अभी तो ये शुरुआत है, पाँच साल सत्ता चलेगी और तुम लुडो वाले साँप काटने की तरह सीधा 99 से जीरो घूमने वाले हो 😀👏
और ये क्या बिहार-आँध्रा के ख़िलाफ़ बात कर रहे हो-
JDU-TDP भाजपा के साथ pre-poll अलायन्स में है, 5 साल डंके की चोट पर सत्ता चलेगी।
विपक्ष सत्ता का गिद्ध है- ललन… pic.twitter.com/KRGNb7K7Rd
— Baliyan (@Baliyan_x) July 26, 2024
‘इन लोगों को मोदी का चेहरा पसंद नही’
ललन सिंह ने कहा कि पूरे विपक्ष के भाषण का जो टोन है, वो दर्शाता है कि नरेंद्र मोदी जी का चेहरा इन लोगों को पसंद नहीं आता है. अगर आपको पसंद नहीं आता है तो क्या करिएगा, इस देश की जनता ने उनके चेहरे को पसंद किया और तीसरी बार उन्हें सत्ता संभालने की जिम्मेदारी ती.
गठबंधन के अंदर ये लोग चलाते थे लॉबी
ललन सिंह ने आगे कहा, “सभापति महोदय ये बोल रहे हैं… कुछ दिन हम लोग इनके साथ भी थे और वहां जाकर पता चला कि गिद्ध जैसे लाश को नोंचने वाला काम ये लोग करते थे. इसके बाद हम लोग विदा हो गए और प्रणाम करके इधर चले आए कि आप लोग वही काम करते रहे. गठबंधन के अंदर ये लोग लॉबी चलाते थे और यह काम करते थे कि किस तरह आपस में झगड़ा होता रहे.”
‘मन को जितना जल्दी चैन करेंगे उतना अच्छा’
ललन सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सभापति महोदय इनको हम बता रहे हैं कि जितना जल्दी इस सच्चाई को पचा लीजिएगा, उतना ही आपके मन को शांति मिलेगी, नहीं तो पूरा मन विचलित रहेगा आपका और पांचों साल विचलित रहिएगा. 99 का आंकड़ा काफी खराब होता है महोदय.. लूडो पता नहीं गौरव गगोई जी और बाकी ने खेला है या नहीं. लूडो खेलकर 99 पर पहुंचते हैं लेकिन सांप काटता है तो सीधे जीरो पर पहुंचते हैं. इसलिए जरा इनको मन की शांति को जितना जल्दी शांत कर लें और देश की सच्चाई को जितना जल्दी स्वीकार करेंगे उतना जल्दी इनको चैन मिलेगा. बजट के बाद कई लोगों ने चर्चा की और कहा कि दो राज्यों को सरकार बचाने के लिए खुश किया गया है. हमारा गठबंधन प्रीपोल है और अगले 5 साल तक रहेगा.