नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने सेशन 2 के लिए जेईई मेन पेपर-1 (बीई / बी.टेक) की आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स संयुक्त प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं. आंसर-की जारी करने के साथ ही एनटीए ने आपत्तियां दर्ज कराने के लिए लिंक भी ओपन कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को आंसर-की के किसी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करानी हो, वो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं.
प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी डेट 13 अप्रैल 2025 है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार प्रक्रिया के अनुसार चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये के गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना होगा.फिर सब्जेक्ट एक्सपर्ट प्राप्त सभी चुनौतियों की जांच करेंगे और फिर फाइनल आंसर-की घोषित की जाएगी. उसी फाइनल आंसर-की के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. माना जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा 17 अप्रैल तक हो सकती है.
कैसे चेक करें आंसर-की?
- सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर उपलब्ध जेईई मेन आंसर की 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- अब सबमिट पर क्लिक करें और आंसर-की आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- आंसर-की की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें.
कब हुई थी परीक्षा?
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी. 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को पेपर I की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा हुई थी. वहीं, 8 अप्रैल को पेपर I दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट में पेपर 2- पेपर 2A, पेपर 2B सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था और पेपर 2A और 2B सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था.