JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, जानें कहां चेक करें स्कोरकार्ड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है. एनटीए ने 2025 का जो ब्रोशर जारी किया था, उसमें बताया गया था कि जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट की घोषणा 17 अप्रैल तक हो सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज या कल में रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

जेईई मेन सेशन 2 पेपर I का आयोजन 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल 2025 को देशभर के 285 शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में स्थित 531 केंद्रों पर किया गया था, जबकि पेपर 2 की परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी. 2 से 7 अप्रैल तक पेपर I दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था, पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक, जबकि 8 अप्रैल को एक शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा हुई थी. वहीं, पेपर 2A और 2B एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था.

कब जारी हुई थी प्रोविजनल आंसर-की?

जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 के लिए प्रोविजनल आंसर-की 11 अप्रैल 2025 को जारी की गई थी और उनके खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने की विंडो 13 अप्रैल 2025 को बंद कर दी गई थी. इस बीच आंसर-की को लेकर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं, जिसमें छात्रों ने सवालों पर आपत्ति जताई है. हालांकि एनटीए ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से जेईई मेन आंसर-की में त्रुटियों के आरोपों का जवाब दिया है. ट्वीट में लिखा है, ‘प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर निष्कर्ष निकालना सही नहीं है. एनटीए उम्मीदवारों को ये सलाह देना और सूचित करना चाहता है कि उन्हें अनावश्यक संदेह और चिंता पैदा करने वाली रिपोर्ट्स से गुमराह नहीं होना चाहिए’.

जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर उपलब्ध जेईई मेन रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
  • अपने रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

मेरिट निर्धारित करने का तरीका

मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के रॉ स्कोर और कुल स्कोर को एनटीए स्कोर में बदला जाएगा. सभी दिनों की सभी शिफ्ट्स के एनटीए स्कोर को मिलाकर ओवरऑल मेरिट तैयार की जाएगी, जिसे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

Advertisements