मैहर: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मैहर में मां शारदा के दर्शन किए. मंदिर के प्रधान पुजारी पवन महाराज ने उनकी पूजा-अर्चना कराई. इस दौरान पटवारी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लड़ाई सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की लड़ाई है. पटवारी ने ईवीएम में संभावित गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अगर एक व्यक्ति 10 मतों का उपयोग कर रहा है तो लोकतंत्र खतरे में है.
पटवारी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है. उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी को तीन बार प्रधानमंत्री बनाने में चुनाव आयोग का सहयोग चिंताजनक है. मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार पर भी पटवारी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार के 19 महीने में किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया. गेहूं के 2700 रुपए, धान के 3100 रुपए, बहनों को 3000 रुपए, 450 रुपए का गैस सिलेंडर और ढाई लाख नौकरियों का वादा अधूरा है.
किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए पटवारी ने कहा कि खाद, यूरिया और डीएपी की कमी है. किसानों की फसलें सही दाम पर नहीं बिक रही हैं. प्याज, लहसुन, आलू, सोयाबीन और मक्का के दाम गिर गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन समस्याओं पर सरकार मौन है.