रिसर्च फर्म जेफरीज (Jefferies) ने अदाणी पावर (Adani Power) पर ‘BUY’ रेटिंग और 30% ग्रोथ अनुमान के साथ कवरेज शुरू किया है. जेफरीज ने बढ़ती कैपिसिटी और बिजली की डिमांड में सुधार का हवाला दिया है.
ब्रोकरेज ने 509 रुपये/ शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक के लिए ‘Buy’ रेटिंग दी है. जेफरीज ने कहा कि दूसरी सबसे बड़ी थर्मल पावर जनरेशन कंपनी 2030 तक कैपिसिटी को 1.7 गुना बढ़ाने की ओर अग्रसर है. ब्रोकरेज ने कहा है कि कंपनी को कैपिसिटी को 30.7 गीगावाट तक बढ़ाने के लिए भूमि की जरुरत है.
जेफरीज के मुताबिक, अदाणी ग्रुप की मर्चेंट कैपेसिटी वित्त वर्ष 2030 तक 12-13% होनी चाहिए. जेफरीज का मानना है कि बिजली की मांग हाल की कमजोरी के मुकाबले 7% के स्तर पर वापस आ जाएगी.
जेफरीज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-27 में कर्ज की जरूरतें पिछले वित्त वर्ष के एक गुना के मुकाबले 1.4 गुना नेट डेट पर पहुंच जाएंगी.
जेफरीज ने कहा कि जैसे-जैसे नई कैपिसिटी चालू होगी. अदाणी पावर का वित्त वर्ष 2024-27E में 10% Ebitda CAGR होगा, जो वित्त वर्ष 2027-30 की तुलना में 19% CAGR तक बढ़ जाएगा.
अदाणी पावर के शेयर की कीमत सोमवार को 0.28% बढ़कर 515.7 रुपये/ शेयर हो गई. हालांकि, सुबह 10:18 बजे तक ये 2.13% की गिरावट के साथ 503.5 रुपये/ शेयर पर कारोबार कर रहा था, जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स में 1.02% की गिरावट आई थी. 12 महीनों में शेयर में 10% की गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को कवर करने वाले दो एनालिस्ट ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है.