जहानाबाद : जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के चगोड़ी गांव में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने बलदैया नदी के किनारे झाड़ियों में एक सड़ी-गली लाश देखी. लाश देखते ही लोगों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.ग्रामीणों की जानकारी पर शकूराबाद थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की हालत इतनी खराब थी कि चेहरा और शरीर पहचानने योग्य नहीं था. खासकर धड़ से सिर अलग होने के कारण पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया. शव से आ रही दुर्गंध से साफ था कि यह कई दिनों पुराना है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। साथ ही एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. पुलिस को शक है कि यह मामला हत्या का हो सकता है.थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि किसी ने सुनियोजित तरीके से हत्या कर शव को यहां फेंका होगा. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच के बाद सच सामने आएगा. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं.