जहानाबाद : जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा में है. जानकारी के मुताबिक, गांव की एक युवती और युवक के बीच करीब तीन महीने पहले बातचीत शुरू हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध स्थापित हो गया. रिश्ते के बारे में जैसे ही युवती के परिवार को पता चला, उन्होंने उसका फोन छीन लिया और बातचीत पर रोक लगा दी. इसके बावजूद दोनों ने घर छोड़ने का फैसला किया और कुछ दिनों तक फरार रहे.
इस दौरान युवक ने युवती को शादी का आश्वासन देकर अपने साथ रखा। बताया जा रहा है कि भागने के बाद जब युवती की तबीयत खराब हुई तो युवक उसे इलाज के लिए कई जगह ले गया। लेकिन बाद में उसने अपनी बहन के घर जाने का बहाना बनाकर युवती को अकेला छोड़ दिया और फरार हो गया। युवती की तबीयत और बिगड़ने लगी.
परिजनों को जब यह जानकारी मिली कि युवक अपनी बहन के पास गया है, तो वे वहां पहुंचे। लेकिन युवती की हालत देखकर परिजन सीधे घोसी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि युवक भी थाने में मौजूद है.पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी और युवक ने साथ में कई तस्वीरें भी खिंचवाई थीं, जिससे उनके रिश्ते की पुष्टि होती है। लेकिन जब उनकी बेटी बीमार पड़ी तो युवक ने उसे अकेला छोड़ दिया. परिवार का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने धोखा दिया और अब वे न्याय की मांग को लेकर पुलिस थाने का दरवाजा खटखटा रहे हैं.यह मामला फिलहाल पुलिस के संज्ञान में है और परिजनों ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है.