मेरठ में कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र में दो महिलाओं पर पांच कुत्ते के बच्चों को तेल डालकर जलाकर मारने का आरोप लगा है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना की शिकायत मेरठ के एनिमल केयर सोसाइटी ने पुलिस से की थी जिसके बाद कुत्ते के बच्चों को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया और मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया.
ये मामला मेरठ के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली के रोहटा रोड के संत नगर का है जहां पर आरोप है कि बीती 5 तारीख को इलाके की ही दो महिलाओं ने पांच कुत्ते के बच्चों पर तेल डालकर आग लगाकर उनका जिंदा जलाकर मार डाला. इसकी शिकायत मेरठ के रहने वाले एनिमल केयर सोसाइटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने पुलिस से की थी. अंशुमाली ने रिपोर्टर को बताया कि कॉलोनी की रहने वाली दो महिलाएं शोभा और आरती जो आपस में जेठानी देवरानी है, उन्होंने ये क्राइम किया है.
क्या है पूरा मामला?
अंशुमाली ने बताया कि कॉलोनी में एक फीमेल डॉग ने 2 नवंबर को 5 बच्चे दिए थे और वहां कुछ झाड़ियां थी जहां पर बच्चों को उसने जन्म दिया था. उन्होंने बताया कि इलाके की रहने वाली दो महिलाओं ने 5 तारीख को कुत्ते के बच्चों पर पेट्रोल डालकर और आग लगाकर उन्हें जिंदा जला दिया. उन्होंने कहा कि जब कॉलोनी वालों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कॉलोनी वासियों को उल्टा सीधा कहा. कॉलोनी के लोगों ने मौके पर 112 पुलिस को भी कॉल कर बुलाया और पुलिस भी आकर वापस चली गई. उन्होंने ही पांचो कुत्ते के बच्चों की डेड बॉडी उठाकर उन्हें दफनाया.
इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर अंशुमाली व्यापार संघ के कुछ नेताओं के साथ मेरठ के कंकर खेड़ा थाने पहुंचे और शुक्रवार को फिर से इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की. वहीं इस मामले में दोनों महिला शोभा, पत्नी कुलदीप और आरती, पत्नी प्रवीण के खिलाफ अब पुलिस के मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दोनों के खिलाफ केस दर्ज
दोनों महिलाओं पर कंकर खेड़ा थाने में बी एन एस की धारा 325 के तहत पशुओं के खिलाफ क्रूरता करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं कुत्ते के बच्चों को जमीन से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया और इसके बाद सभी को दोबारा मिट्टी में दफना दिया गया है.
शुक्रवार को इस मामले में व्यापारी मंडल भी एनिमल केयर सोसाइटी के सदस्यों के साथ कंकर खेड़ा थाने पहुंचे थे. व्यापारी नेता जीतू नागपाल ने कहा की सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इनको जेल भेजना चाहिए. वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि इस मामले में शिकायत आने के बाद कुत्ते के बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया है और दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें दो महिलाओं को नामजत किया गया है विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.