बिहार समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर टांडा चौक से बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर लाखों के आभूषण और नगदी लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फरार.वहीं इस घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार को 3 की संख्या में बाइक सवार हथियारबंद अपराधी कल्याणपुर टांडा चौक स्थित कृष्ण ज्वेलर्स पर पहुंचे और हथियार का भय दिखाते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जहां दुकानदार द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान मालिक फूल बाबू साह को मारी गोली और दुकान में रखे गए लगभग डेढ़ लाख रुपए कैश के अलावा लाखों रुपए कीमत की जेवर लूटकर हो गए फरार.वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और आभूषण दुकानदार को घायल देखा तो आनन फानन स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यवसाई को ईलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. बताया जा रहा हैं अपराधियों ने लगभग 30 लाख रुपए कीमत के आभूषण और डेढ़ लाख नगद की लुट की गई है. फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक दुकान मालिक द्वारा इस संबंध में लिखित आवेदन नहीं दी गई है.
जबकि मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है.बताते चलें कि इस लुट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई इस दौरान SP ने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दी.