यूपी के गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में अब महिलाओं के द्वारा भी एक गिरोह बनाकर ठगी करने का मामला सामने आ रहा है. कुछ दिनों पहले दो महिला और एक पुरुष गिरोह के सदस्यों ने एक ज्वेलरी के दुकान पर किया था. इन लोगों ने एक ज्वेलरी के दुकान पर पहुंचकर उससे कुछ सामान दिखाने को कहा. दुकानदार जब सामान दिखाने लगा उस समय कुछ और ग्राहक आ गए और उन ग्राहकों की भीड़ में इन महिलाओं ने उसके दिए हुए शोकेस से कुछ ज्वेलरी निकालकर अभी आते हैं कह कर चलते बने.
चोरी करने वाले गिरोह के लोगों ने अपने को पड़ोस के गांव जीवपुर का होना बताया था, लेकिन जब दुकानदार ठगे जाने के बाद उस गांव में पहुंचा तो पता चला कि उस नाम का कोई भी महिला या पुरुष उनके गांव में नहीं रहता है. दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.मामला जमानिया कोतवाली का है, जहां पर जीवपुर बाजार में मा ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है.
कितनी थी आभूषणों की कीमत?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दुकान पर 18 फरवरी को गुड़िया पांडे, साक्षी पांडे तथा आशीष पांडे नाम के तीन लोग आभूषण करने के लिए गए और कुछ आभूषण की खरीदारी किया. आभूषणों की कीमत करीब 31500 थी और उसके बदले में 17000 रूपए नकद देकर अपने को जीवपुर गांव का बताया और विश्वास दिलाते हुए शेष पैसा आगामी 3 मार्च को देने के लिए कहा. इसके बाद 3 मार्च को तीनों एक बार फिर से उस दुकान पर आए और फिर कुछ ज्वेलरी दिखाने को कहा और विश्वास दिलाने के लिए पहले की बकाया में ₹5000 भी जमा कर आया.
लोगों पर दुकानदार ने कर लिया विश्वास
दकानदार ने इन लोगों पर विश्वास हो जाने के बाद अपना ज्वेलरी वाला शोकेस दे दिया, जिसे यह लोग काफी देर तक पसंद करते रहे और जब दुकान पर कुछ और ग्राहक आ गए. भीड़ होने पर तीनों लोग गुड़िया पांडे ,साक्षी पांडे और आशीष पांडे शोकेस वापस कर दिया, लेकिन उसमें से कई सोने की ज्वेलरी को चुरा लिए और जरूरी फोन कॉल बताकर दुकान से जल्दबाजी में निकल गए. ऐसे में जब दुकानदार ने अपने सामान को चेक किया तो उसमें से करीब 10 ग्राम सोने के आभूषण गए थे इसके मूल्य करीब 80000 रुपए बताए गए.
ज्वेलरी गायब होने के बाद शूरू की तलाश
दुकानदार के द्वारा 80000 रुपए मूल्य का ज्वेलरी गायब होने के बाद उनके बताए पते पर जीवपुर गांव में जब दुकानदार गया और काफी तलाश की. पूछताछ भी की, लेकिन गांव के लोगों के द्वारा बताया गया कि इस व्यक्ति का नाम जीवपुर गांव में कोई नहीं रहता है. इसके बाद पीड़ित ने इस मामले की लिखित तहरीर जमानिया कोतवाली पुलिस को दिया. जमानिया कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब जांच की तो पता चला कि यह तीनों वाराणसी जनपद के रहने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने कारवाई किया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी किए हुए ज्वेलरी के सभी सामान भी बरामद हुए.