जयपुर : शहर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. सोमवार शाम को अंबाबाड़ी इलाके में एक घरेलू नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकान मालकिन के साथ मारपीट की और डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली. बदमाशों ने महिला को चाकू की नोक पर बंधक बनाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
लूट की साजिश और वारदात का तरीका : ADCP नॉर्थ बजरंग शेखावत के अनुसार परिवादी ज्योति अग्रवाल ने दो दिन पहले ही एक नया घरेलू नौकर रखा था. इसी नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची. घटना के वक्त ज्योति अग्रवाल घर पर अकेली थीं, तभी नौकर और उसके साथियों ने अचानक हमला कर दिया. बदमाशों ने चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया और घर में रखी डेढ़ करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं.
मुख्य आरोपी के फरार होने की आशंका : विद्याधर नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि इस लूट का मुख्य आरोपी अशोक लंगडाकर है, जो वारदात के बाद अपनी प्राइवेट गाड़ी से बिहार भागने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और विभिन्न इलाकों में सख्त निगरानी शुरू कर दी है. घटना के बाद डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि परिवादी ज्योति अग्रवाल ने अपने नए नौकर का सत्यापन पुलिस थाने में नहीं करवाया था. इस लापरवाही के कारण बदमाशों को वारदात को अंजाम देने में आसानी हुई. पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि किसी भी घरेलू नौकर को रखने से पहले उसका पुलिस सत्यापन जरूर करवाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.