खरगोन के सराफा बाजार में एक महिला के ढाई लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी हो गए। इंदिरानगर की रहने वाली रानू वर्मा अपनी मां शांतिबाई और बेटी के साथ सोने का हार, पांचाली और पैंडिल की रिपेयरिंग कराने गई थी।
Advertisement
रिपेयरिंग के बाद महिला ने आभूषणों को एक डिब्बी में रखकर प्लास्टिक की थैली में रख लिया। घर लौटते समय जब उन्होंने थैली चेक की तो आभूषणों की डिब्बी गायब थी। पीड़िता ने तुरंत कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
दिनदहाड़े हुई इस चोरी से सराफा कारोबारियों में भी दहशत का माहौल है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। एएसपी नरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम आवाजाही के मार्गों की तलाशी ले रही है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।
Advertisements