केरल के एक कबाड़ी की हर कोई तारीफ कर रहा है. एक महिला ने सोने के गहने एक पुराने बर्तन में तोलकर कबाड़ी को दे दिए. कबाड़ी पुराने बर्तन खरीदने के लिए आया था लेकिन महिला को याद नहीं रहा की उसने जिस बर्तन को कबाड़ी को बेचा है, उसमें उसने सोने के गहने रख रखे हैं. हालांकि कबाड़ी ने ईमानदारी दिखाते हुए महिला के सोने के गहने वापस कर दिए.
केरल में, तमिलनाडु की सीमा से लगे क्षेत्र के कई प्रसिद्ध व्यापारी विभिन्न व्यवसायों में लगे हुए हैं. वे कई काम कर रहे हैं, दुकानें चलाने से लेकर घर-घर जाकर पुराने कपड़े, सब्जियां और पुरानी चीजें बेचने और खरीदने तक का काम कर रहे हैं. केरल के लोग भी व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ अच्छे से मिलजुल कर रह रहे हैं, चाहे वे तमिलनाडु से हों या कहीं और से.
महिला ने गहनों के साथ कुकर भी तौला
केरल के कोल्लम जिले के पास रहने वाली सुमित्रा नाम की महिला रहती है. उनके घर में बहुत सारी पुरानी चीजें थीं, इसलिए उन्होंने उन्हें तमिलनाडु के एक व्यापारी को बेच दिया. कबाड़ी पुराने बर्तन और कबाड़ खरीदने के लिए उसी क्षेत्र में आया था जहां महिला रहती थी. वहीं कबाड़ी ने पुराने बर्तन खरीदने के बाद महिला को उसके पैसे दे दिए. इस दौरान घर में बिना उपयोग के पड़े सामान, जिसमें कुकर भी शामिल था, का वजन भी किया गया, लेकिन सुमित्रा ने उस कुकर में गहने डाल दिए थे जो वह कई सालों से थोड़ा-थोड़ा करके इकट्ठा कर रही थी. लेकिन भूल जाने के कारण उन्होंने कुकर भी सेकेंड-हैंड सामान खरीदने वाले एक व्यापारी को दे दिया.
कबाड़ी ने वापस किए गहने
जो व्यापारी इन सभी वस्तुओं को खरीदते हैं, वे आमतौर पर उन्हें थोक में एक स्थान पर ले जाते हैं और उन्हें श्रेणियों में बांट देते हैं. जब व्यापारी सुमित्रा से खरीदी गई सभी वस्तुओं को अलग-अलग कर रहा था, तो वह यह देखकर हैरान रह गया कि कुकर में आभूषण थे. वह सोचने लगा कि उसने ये चीजें कहां से खरीदी थीं उसे तुरन्त सुमित्रा का घर याद आ गया. वह दौड़कर गया और गहने सुमित्रा को सौंप दिए. तभी सुमित्रा को याद आया कि कुकर में उसके गहने हैं. जब उसे आभूषण वापस मिल गए तो उसने राहत की सांस ली और खुशी जाहिर की. तमिलनाडु के इस व्यापारी की ईमानदारी की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की .