Bihar: झाझा में पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने थाने का घेराव कर की गिरफ्तारी की मांग

जमुई: जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के कारण एक युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान मोहित कुमार के रूप में हुई है. यह घटना 22 मई की है, जब मोहित बरमसिया स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था.पेट्रोल भरवाकर लौटते समय सोहजाना मोड़ निवासी रितिक रावत ने लोहे की रॉड से मोहित पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल मोहित को तत्काल झाझा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई और फिर पटना रेफर कर दिया गया.

पटना में इलाज के दौरान सोमवार की रात मोहित की मौत हो गई. मंगलवार को परिजन शव लेकर करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर झाझा थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

यह वारदात इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर गई है, जबकि पुलिस ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है.

Advertisements