झज्जर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में साइबर ठगी करने के आरोप में तीन आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति को नेट बैंकिंग में पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया। जिसके बाद तीन लाख रुपए ठग लिए।
झज्जर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को उसके साथ साइबर ठगी होने की शिकायत दी। जिस पर कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना झज्जर निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि पुलिस को पिछले वर्ष 24 दिसंबर 2024 को एक व्यक्ति ने उसके साथ 3 लाख से अधिक रुपए के फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई थी।
टेलीग्राम पर ट्रेडिंग शुरू की
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम एप पर यूकोइन ट्रेडिंग का काम शुरू किया था। उसी दिन संदीप नाम के एक व्यक्ति से मैसेज से बातचीत शुरू हुई जिसके कहने पर नेट बैंकिंग के जरिए उनके बताए गए खातों में 3 लाख से ज्यादा पैसे डाल दिए।
मुनाफा दिखा ठगे लाखों रुपए
वहीं दूसरे मामले में पीड़ित ने बताया कि इंस्टाग्राम पर शेयर बाजार का विज्ञापन देखा और टेलीग्राम के लिंक पर क्लिक किया तो उसे वॉट्सऐप के कई ग्रुपों में एड कर दिया गया। वहीं एक ग्रुप में उसे शेर बाजार के टिप्स बताई जाती थी और प्रॉफिट 300 परसेंट तक दिखाया जाता था। साइबर ठगों ने पीड़ित व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए।
तीनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले
पुलिस ने दोनों मामलों में साइबर ठगी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान सुफियान, शहबाज निवासी फतेहपुर जिला सीकर और विकास निवासी नीम की ढाणी झुंझुनू राजस्थान के तौर पर हुई है। पकड़े गए आरोपियों को झज्जर कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।