झालावाड़: जिले के उन्हैल पुलिस ने राज कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में सरपंच प्रतिनिधि सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हेल थाने के जाप्ते के साथ गश्त के दौरान किटिया गांव में अभद्र व्यवहार कर राजकार्य में बाधा पंहुचाने वाले मुख्य आरोपी कालुसिंह (सरपंच प्रतिनिधि) सहित 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना उन्हेल में पदस्थापित हैड कांस्टेबल कैलाशचन्द ने एक लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की है. रिपोर्ट के अनुसार हैड कॉन्सटेबल को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नाहरसिंह पुत्र फत्ता नायक निवासी किटिया को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि कालूसिंह पुत्र गंगाराम गांव कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस जाप्ते के साथ अभद्र व्यवहार कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई. इस कारण मौके पर की जा रही कार्रवाई पूरी न हो सकी.
इस सम्बन्ध में आरोपी सरपंच प्रतिनिधि सहित अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध राज कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस से दुर्व्यवहार करने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई. जिस पर पुलिस की गठित टीम ने मुख्य आरोपी सहित कालुसिंह सरपंच प्रतिनिधि सहित 10 आरोपियों दरबार सिंह, नाहरसिंह नायक, श्यामलाल नायक, जितेंद्र सिंह, राहुल नायक, नटवर सिंह, गोवर्धन लाल नायक, गोविंद नायक, डूंगर सिंह को गिरफ्तार किया है.