राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक विवाहिता ने अपने पति से हुए विवाद में गुस्से में उसकी जीभ अपने दांतों से काट दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि महिला ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या की भी कोशिश की.
जानकारी के मुताबिक, बकानी कस्बे के रेपला रोड ज्योति नगर निवासी कन्हैयालाल सेन की शादी डेढ़ महीने पहले ही सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी रवीना सेन से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
पत्नी ने काटी पति की जीभ
घटना से एक दिन पहले ही रवीना के पिता उसे ससुराल छोड़कर गए थे. देर रात किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में रवीना ने अपने दांतों से पति कन्हैयालाल की जीभ काट दी.
पति की हालत खराब होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. इसी दौरान रवीना खुद को कमरे में बंद कर दराती से आत्महत्या करने की कोशिश करने लगी. परिजनों ने काफी समझाने के बाद किसी तरह उसे दरवाजा खोलने के लिए राजी किया.
महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास
घटना की जानकारी मिलते ही बकानी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया. वहीं, घायल कन्हैयालाल को पहले बकानी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
फिलहाल, कन्हैयालाल के परिजनों ने इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. पुलिस का कहना है कि अगर परिजन शिकायत दर्ज करवाते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों के अनुसार, रवीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसे कोई मानसिक बीमारी है या नहीं. पुलिस इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.