झालावाड़: पुलिस ने गली गली में नशा बेचने वाले कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये वही लोग हैं जो झालावाड़ और झालावाड़ शहर में नशे का नेटवर्क संचालित करते थे. और नशेड़ियों को माल सप्लाई किया करते थे. इन सभी सक्रिय नशा सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई करना पुलिस के लिए लंबे समय से चुनौती बना हुआ था. क्योंकि ये लोग बेहद चालाकी से छोटी-छोटी मात्रा में नशीला प्रदार्थ सप्लाई करते थे. पकड़े जाने पर माल की मात्रा कम होने के कारण उन्हें जल्द ही जमानत मिल जाती थी और वे फिर से अपने काले कारोबार में लग जाते थे.
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का कहना है कि समाज से अगर नशा खत्म करना है तो गलियों में मिलने वाले नशे पर भी वार करना होगा, क्योंकि बड़े तस्करों के खिलाफ कारवाइयां लगातार जारी है लेकिन यह छोटे सप्लायर लगातार काम जारी रखते हैं और शहर में नशा बेचते है.
पुलिस ने झालावाड़ शहर की कूंजडा गली से नशे का कारोबार करने वाले सिराज और शाहरुख सन्नाटा तथा चंदा महाराज की पुलिया से राजेश उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है. तीनों नशीले पदार्थ खरीद कर लाते थे और छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेच रहे थे. इसी प्रकार से झालरापाटन से रजाक संजय और नाहिद को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपियों का विरुद्ध एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं में तो मामला दर्ज किया ही गया है. इसके अतिरिक्त सेक्शन 30 में भी इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
ग़ौरतलब है की यह सभी नशे के सौदागर कानून की पैचीदगियो का लाभ उठाकर अब तक बचते आए हैं, तथा खुद तो नशा कर ही रहे थे और अन्य लोगों को भी नशा सप्लाई कर रहे थे, ऐसे में पुलिस ने बेहद सूझबूझ से काम करते हुए पहले स्पाई कैमरे से स्टिंग ऑपरेशन करवाए और उसके बाद इन सभी को सलाखों के पीछे डाल दिया है.
झालावाड़ शहर में नशा बेचने वाले यह सभी बदमाश अब तक किस तरह से बचते आए और उनके दिल कितने खुले हुए थे, इसका अंदाजा उनके विरुद्ध दर्ज मुकदमों को देखकर सहज ही लग जाता है.
झालावाड़ की कूंजडा गली से गिरफ्तार किए गए सिराज के विरुद्ध कुल 13 मामले दर्ज हैं, शाहरुख के विरुद्ध चार मामले दर्ज हैं, राजेश के विरुद्ध तीन मामले दर्ज हैं, रजाक और नाइद के विरुद्ध तीन तीन तथा संजय बैरागी के विरुद्ध एक मामला दर्ज है.
इन नशा सप्लायरों के पकड़े जाने से झालावाड़ में नशे के नेटवर्क में कहीं ना कहीं बड़ा नुकसान निश्चित तौर पर होता नजर आ रहा है, क्योंकि बड़े तस्करों के माल को शहर में खपाने का काम करने वाले यह छह बदमाश फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और इनसे पूछ ताछ की जा रही है.