झालावाड़: जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया, लेकिन काफी लंबे समय तक तीन लोगों की जान आफत में फंसी रही. बुधवार शाम बरसाती नाला पार करते समय एक कार बह गई, कार में सवार तीन लोग कार समेत तेज बहाव में बह गए. जहां कोई मदद नहीं पहुंचने के चलते आसपास के ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तीन लोगों की जान बचाई, जिसमें दो महिलाएं हैं और एक युवक शामिल है.
झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र के सारोला थाने कि यह घटना है, जहां बोरखेड़ी गांव से एक सरकारी शिक्षिका, एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं उनका ड्राइवर कार से वापस अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में पड़ने वाले बरसाती नाले में आए उफान के चलते उनकी कार पहले तो तेज बहाव में फंस गई, उसके बाद कुछ दूरी तक बह गई. लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते कुछ ही देर में कार डूब गई, ऐसे में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और कार सवार तीनों लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षिका विद्यारानी भारती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भावना मीणा और कार का ड्राइवर आशीष मीणा स्कूल से छुट्टी होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. जहां रास्ते में बोरखेड़ी गांव के नाले में बरसात के चलते उफान आ रहा था, लेकिन ड्राइवर ने बिना कुछ सोचे कार नाले में उतार दी. नाले में तेज बहाव के चलते कार डगमगाने लगी और कुछ दूरी तक बह गई. जिसके बाद नाले का पानी लगातार चढ़ने लगा और देखते ही देखते कार डूब गई.
आसपास मौजूद ग्रामीणों को जैसे ही सूचना मिली तो वह भाग कर मौके पर पहुंचे तथा कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए नाले में कूद कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार सवार लोगों को उनके परिजनों के माध्यम से घर भिजवाया.