झालावाड़: दिनदहाड़े दुकान के गल्ले से उड़ाई नगदी, CCTV में कैद हुआ चोर…व्यापारियों में रोष

झालावाड़: झालरापाटन शहर में इन दिनों चौरों के हौंसले बेहद बुलंद हैं. इसी के चलते रोजाना चोरी की वारदातें देखने को मिल रही हैं. शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड क्षेत्र से एक मोटर पार्ट्स की दुकान के गल्ले को अज्ञात चोर दिन दहाड़े साफ कर गए. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर चोर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले की रिपोर्ट झालरापाटन थाने में दर्ज की गई है किंतु मामले को लेकर पुलिस कुछ बोलने से फिलहाल कतरा रही है.

मामले में अधिक जानकारी देते हुए झालरापाटन के बस स्टैंड क्षेत्र में पार्ट्स का व्यवसाय करने वाले विकास ने बताया कि वह रोजाना की तरह शनिवार को भी अपनी दुकान पर सुबह पहुंचे जहां दुकान खोलकर काम के साथ-साथ साफ सफाई भी कर रहे थे. साफ सफाई और ग्राहकों की आवाजाही के चलते विकास को बार-बार अंदर बाहर आना जाना पड़ रहा था.

ऐसे में विकास जब काउंटर की तरफ आए तो उन्होंने देखा कि गल्ला कुछ खुला हुआ पड़ा था. इस पर विकास ने जब गल्ला खोलकर देखा तो उसमें रखे 12 हजार रुपए उन्हें नजर नहीं आए. विकास को जब शक हुआ तो उन्होंने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की.

जिस पर काउंटर के गल्ले से एक युवक पैसे निकाल कर ले जाता हुआ नजर आया. मामले की शिकायत पार्ट्स व्यवसायी विकास ने झालरापाटन पुलिस को सौंपी है तथा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान में जुट गई है. वहीं पार्टस व्यवसायी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की है. इन दिनों झालरापाटन में लगातार बढ़ रही चोरियों को लेकर व्यापारियों में रोष है.

Advertisements
Advertisement