झालावाड़: महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक और प्रशासनिक अधिकारी 10,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

झालावाड़: के मिनी सचिवालय में जिला कलेक्टर कक्ष के ठीक ऊपर कोटा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सत्यनारायण नवारिया एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों की रफ्तार किया है. नवारिया और रावत ने यह रिश्वत राशि दफ्तर में ठेके पर लगी हुई गाड़ी का बिल पास करने के एवरेज में ली थी.

Advertisement1

कोटा एसीबी के डिप्टी एसपी अनीस अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी ने कोटा एसीबी को एक शिकायत सौंपी थी जिसमें उसने बताया था कि उसकी गाड़ी महिला एवं बाल विकास कार्यालय में किराए पर चलती है जिसके बिलों की भुगतान की एवज में रिश्वत के रूप में उसे 10000 की मांग की जा रही है.

शिकायत पर एसीबी की टीम सत्यापन करते हुए गुरुवार शाम 4:00 बजे झालावाड़ के मिनी सचिवालय पहुंचकर महिला एवं बाल विकास कार्यालय के उपनिदेशक और प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंग हाथों की रफ्तार कर लिया. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी आगे की कार्रवाई में जुट गई है तथा दोनों का रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है.

Advertisements
Advertisement