झालावाड़: उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को एक जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में यह बैठक प्रातः 10 बजे मिनी सचिवालय सभागार में हुई.
बैठक में 12 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के सक्रिय सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया. विद्युत विभाग से वैक्सीन डिपो सेंटर, सीएचसी और पीएचसी मुख्यालयों पर निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया.
राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड, झालावाड़ के प्रभारी अधिकारी को बस स्टैंड पर माइक से पोलियो दवा पिलाने के लिए प्रसारण करवाने के निर्देश दिए गए. बस स्टैंड पर ट्रांजिट पोलियो टीम द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसके अतिरिक्त, हाई-रिस्क और प्रवासी स्थानों पर मोबाइल टीमों द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक, प्रारंभिक) को सभी स्कूली बच्चों से पल्स पोलियो रैली और प्रभातफेरी निकालने के निर्देश जारी करने को कहा गया. प्रार्थना स्थलों पर रोजाना पल्स पोलियो की तारीख और स्थान बताने पर भी जोर दिया गया. एनसीसी, स्कूल स्काउट और गाइड के प्रभारी अधिकारियों से पल्स पोलियो बूथों पर स्वयंसेवक उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया.
नेहरू युवा केंद्र और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) से भी अभियान में सहयोग हेतु विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सीएमएचओ डॉ. साजिद खान, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार नागर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया.