झालावाड़: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले शारीरिक शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया एपीओ

झालावाड़: जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर झालावाड़ के सलोदिया में तैनात शारीरिक शिक्षक यशवीर सिंह चौहान को एपीओ कर उसके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. यशवीर सिंह चौहान पर झालावाड़ शहर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. जिस जिसकी शिकायत युवती द्वारा झालावाड़ महिला थाने में दर्ज करवाई गई थी. 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि झालावाड़ के कोटा रोड स्थित एक कॉलोनी की 25 वर्षीय युवती द्वारा महिला थाने को रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें उसने बताया था कि वह अपने माता-पिता के पीछे-पीछे घूमने के लिए निकली थी कि उसी की कॉलोनी का रहने वाले यशवीर सिंह नामक व्यक्ति ने पहले उसकी तरफ फ्लाइंग किस किया और बाद में उसको हाथ पकड़ कर गाड़ी में खींचने की कोशिश की. 

वह जैसे-तैसे हाथ छुड़ाकर अपने घर भागी और सारी घटना अपने माता-पिता को बताई. युवती ने अपने माता-पिता के साथ महिला थाने पहुंचकर यशवीर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी को पाबंद कर छोड़ दिया. इस घटना से नाराज ब्राह्मण समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की. समाज की इस सक्रियता और शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई कर दी.

जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यशवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया. इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisements
Advertisement