झालावाड़: खेत में चारा काटते समय किसान की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

झालावाड़: जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लगातार हादसों का क्रम बना हुआ है, जिसके चलते कई लोग अपनी जाने गंवा चुके हैं. कहीं तार टूट रहे हैं तो कहीं खंभो में करंट आ रहा है. झालावाड़ के पनवाड़ थाना क्षेत्र के बागोद गांव में एक किसान को खेत पर चारा काटते समय करंट लगने से बेहोश हो गया. परिजन उसे झालावाड़ अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह भंवरलाल (65)पुत्र रामपाल किराड़ निवासी बागोद अपने पोते को स्कूल छोड़कर खेत पर चारा काटने चला गया. यहां चारा काटते समय पोल से जमीन में प्रवाहित हो रहे करंट से दराती छूने के कारण करंट की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया. मौके पर मौजूद परिजन उसे लेकर झालावाड़ अस्पताल आए. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और पनवाड़ पुलिस को सूचना दी. पनवाड़ पुलिस की मौजूदगी में प्रोजेक्ट करवाया गया तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के लापरवाही भरे रवैया के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए और लापरवाही के लिए दोषी विद्युत कर्मियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए.

Advertisements
Advertisement