झालावाड़: जनाना अस्पताल में लापरवाही का शर्मनाक मामला, दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, फर्श पर ही दिया बच्चे को जन्म…अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

झालावाड़: के जनाना अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के मुख्य गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. क्योंकि वहां पर कोई ट्राली कर्मी या वार्ड बॉय  मौजूद नहीं था. जो प्रसूता को लेबर रूम तक पहुंचा सके.

झालावाड़ के झरनिया गांव निवासी रामपति बाई अपनी जेठानी के साथ प्रसव के लिए झालावाड़ के जनाना अस्पताल पहुंची थीं. वहां पहुंचने के बाद वे काफी देर तक रिसेप्शन के पास मदद के लिए भटकती रहीं, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. इस दौरान रामपति बाई को तेज ब्लीडिंग शुरू हो गई और फर्श पर खून फैलने लगा. महिला दर्द से तड़पती रही और अंततः वहीं गेट के पास बच्चे को जन्म दे दिया.

जब फर्श पर खून और नवजात की चीख-पुकार ने ध्यान खिंचा, तब अस्पताल स्टाफ हरकत में आया और महिला व नवजात को उठाकर लेबर रूम पहुंचाया गया. गनीमत यह रही की मां और बच्चा सुरक्षित है और  वर्तमान में जनाना अस्पताल में उनका इलाज जारी है.  

सारे मामले को लेकर झालावाड़ जनाना अस्पताल के अधीक्षक संजय जैन का कहना है कि पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है. जिसके बाद उन्होंने महिला से मुलाकात भी की है.  महिला और उसका बच्चा सुरक्षित हैं, किंतु जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट तीन दिनों में आ जाएगी. जो भी पुरे मामले में दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement