झालावाड़: आरजीएचएस घोटाले को लेकर सरकार ने अब सख्ती अपनाना शुरू कर दिया है. जहां राजस्थान में कई जगहों पर कार्रवाई हुई है, वहीं लगातार चिकित्सक एवं अन्य लोग जिन्होंने इस योजना में गड़बड़ी की है उन्हें जांच के दायरे में लाया जा रहा है. आरजीएचएस घोटाले के तार अब झालावाड़ से भी जुड़ने लगे हैं, जहां झालरापाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रभा सेन को माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने एक आदेश जारी कर तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
वहीं प्रभा सेन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. पूरा मामला क्यूसीपीए सेल की ऑडिट के दौरान उजागर हुआ जिसका हवाला देते हुए प्रधान अध्यापिका प्रभा सेन का निलंबन आदेश जारी किया गया है. आदेश में बताया गया है की प्रभा सेन ने झालरापाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के पद पर रहते हुए अपने आरजीएस कार्ड का सीकर स्थित न्यू इंडिया मेडिकल स्टोर के साथ मिलकर दुरुपयोग करते हुए सरकार को चूना लगाया. जिसका खुलासा ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है.
मामले में विभाग ने जहां प्रधानाध्यापिका प्रभा सेन के विरुद्ध विभागीय के जांच के आदेश दिए हैं, वहीं माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सीताराम जाट ने उन्हें निलंबित भी कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिसमें रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी.