झालावाड़: जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पंजाब के बठिंडा निवासी दो मुलजिमानों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अफीम का डोडा चूरा व साबुत डोडा बरामद किया है. यह कार्रवाई पुलिस थाना गंगधार द्वारा पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत की गई.
पुलिस अधीक्षक, झालावाड़, ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गंगधार पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया. पूछताछ और तलाशी के बाद उनकी पहचान चानण सिंह और सुनील के रूप में हुई. उनके कब्जे वाले तीन प्लास्टिक के कट्टों की तलाशी लेने पर उनमें अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा चूरा और साबुत डोडा पाया गया.
पुलिस टीम ने तीनों प्लास्टिक के कट्टों में मौजूद कुल 30 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम का डोडा चूरा व साबुत डोडा जब्त किया. यह कार्रवाई वृत्ताधिकारी गंगधार और थानाधिकारी गंगधार के निकटतम सुपरविजन में उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दी गई. गिरफ्तार किए गए मुलजिमान चानण सिंह, पिता गुरुचरण सिंह, उम्र 33 साल, निवासी खेमुआनाई थाना नानेवाला, जिला भटिंडा, पंजाब, तथा सुनील, पिता जगसीर सिंह, उम्र 30 साल, निवासी धुनेवाला थाना संतमठ, जिला भटिंडा, पंजाब के रहने वाले हैं.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उनसे इस अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त और तस्करी के नेटवर्क के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है. इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबों पर करारा प्रहार हुआ है.