झालावाड़: कार खड़ी करके भूला युवक, पुलिस ने तलाश की तो निकला तस्करी का मामला

झालावाड़: जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक अपनी कार खड़ी करके भूल गया, और जब कार उसको नहीं मिली तो वह पुलिस के पास जा पहुंचा. पुलिस ने पूरे मामले में जांच करना शुरू किया और आखिरकार कार की सच्चाई खोजी तो मामला तस्करी का निकला. अब युवक हवालात में है.

मामले में अधिक जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि ढाणी दांतीवाड़ा जिला जोधपुर निवासी राकेश पुत्र प्रेमाराम विश्नोई ने 28 जुलाई को कामखेड़ा थाना पहुंचकर झूठी जानकारी दी थी. राकेश ने पुलिस को बताया कि मंदिर के पास खड़ी उसकी कार नहीं मिल रही है. राकेश से जब थानाधिकारी कामखेड़ा सुनील वर्मा ने कार के दस्तावेज मांगे तो राकेश ने कहा की दस्तावेज गाड़ी में है.

थानाधिकारी ने बताया कि तलाश करने पर गाड़ी बंदा गांव के शमशान के नजदीक खड़ी हुई मिली, जिसकी तलाशी लेने पर गाड़ी में तीन कट्टे मिले जिन में से कुल 140 ग्राम डोड़ा चूरा भी बरामद हुआ. सख्ती करने पर पता चला कि जो तीन कट्टे गाड़ी से बरामद हुए हैं उनमें भरकर पूर्व में राकेश डोडा चुरा ले गया था, जिसमें से बचा हुआ डोडा चूरा 140 ग्राम अभी भी उन में मौजूद था. गाड़ी के बारे में भी आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही उसके पास गाड़ी के दस्तावेज मिले है.  यह माना जा रहा है की गाड़ी भी चोरी की थी, आरोपी ने बताया कि वह 100 किलो डोडा चूरे की सौदेबाजी के लिए कामखेड़ा आया था.  पुलिस ने कार तलाशी तो उसमें तीन कट्टों में 140 ग्राम डोडा चूरा भी मिला. इस पर उसे गिरफ्तार किया गया.

Advertisements