Jhansi: आईने पर लिपस्टिक से लिखा ‘I QUIT…’ लॉ की छात्रा ने किया सुसाइड, डॉक्टर प्रेमी पर लगे आरोप 

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक लॉ की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले युवती ने आईने पर लिपस्टिक से I QUIT लिखा था. यह घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के इमामवाड़ा गढ़िया फाटक नगरा की है. मृतका की पहचान 23 वर्षीय दानिश आरा के रूप में हुई है. वह लॉ की छात्रा थी और उसके पिता दुकान पर काम करते हैं,  दानिश आरा दो बहनों में सबसे बड़ी थी.

Advertisement

परिजनों ने बताया कि करीब 4-5 महीने पहले दानिश की मुलाकात दांतों के इलाज के दौरान डेंटल डॉक्टर असद से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और शादी का वादा भी किया गया. लेकिन कुछ समय पहले डॉक्टर असद ने दूसरी जगह सगाई कर ली.

दानिश ने इसका विरोध किया तो 9 अप्रैल को डॉक्टर असद और उसके परिवार ने दानिश को अपने घर बुलाया. आरोप है कि वहां उसे टॉर्चर किया गया, मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली गई और कमरे में बंद कर दिया गया.  इसके बाद दानिश के पापा और दादा को भी बुलाया गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

परिजनों का आरोप है कि घर आने के बाद दानिश बहुत परेशान थी. उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. सुबह जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह फांसी पर लटकी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisements