“मुझसे दहेज में मांगे 3 करोड़”… झांसी की राजकुमारी ने पूर्व मंत्री के बेटे पर लगाए कई गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के झांसी से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां एक राजशाही परिवार की बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. महिला ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. महिला ने आरोप लगाया कि उनके ससुराल वाले उनसे करोड़ों रुपए नगद और कार की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही महिला ने शिकायत में ये भी कहा कि उनके घर वालों ने पहले ही शादी में बहुत सारा दहेज दिया था, लेकिन फिर भी वह दहेज की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल राजशाही परिवार की बेटी की शिकायत पर पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ भोपाल के महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि दहेज में 3 करोड़ नगद और कार की डिमांड की जा रही थी. शिकायत करने वाली महिला दिव्यानी सिंह झांसी के राजशाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. करीब 3 साल पहले उनकी शादी छतरपुर के राजदेव सिंह से हुई थी. राजदेव सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे हैं. दिव्यानी ने राजदेव पर दहेज में तीन करोड़ रुपए नगद और कार मांगने का आरोप लगाया है.

रिश्तेदार के घर रह रही हैं

29 वर्षीय दिव्यानी सिंह छतरपुर की रहने वाली हैं. वर्तमान में वह भोपाल के चुनाभट्टी क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर रह रही हैं. साल 2022 में शादी के बाद से ही दिव्यानी और राजदेव सिंह के बीच लड़ाई-झगड़े और विवाद शुरू हो गया था. दिव्यानी के मुताबिक उनके परिवार ने शादी के दौरान करोड़ों का दहेज दिया था. इसके बावजूद राजदेव और उनकी मां रचना सिंह दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते हैं.

दो महीने चली काउंसलिंग

दिव्यानी ने शिकायत में बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता है. उसके साथ मारपीट कर रिश्ता तोड़ने की धमकी दी जाती है. महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे ने बताया कि पुलिस ने कई बार दिव्यानी और राजदेव सिंह को एक साथ बुलाकर आराम से समझाने की कोशिश की, दोनों की दो महीने तक काउंसलिंग की गई, लेकिन वह नहीं माने, जिसके बाद केस दर्ज किया गया है. अब मामले की जांच की जाएगी.

Advertisements