झाड़ोल: अपहरण और मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

उदयपुर: पुलिस ने झाड़ोल थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज मारपीट और अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार की गई. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

घटना 10 अगस्त 2025 की रात को हुई थी, जब प्रार्थी गोविंदसिंह ने एक अज्ञात नंबर से आए कॉल के बाद सामने वाले व्यक्ति से बहस होने पर झाडोल में सोनी पेट्रोल पंप पर मिलने का फैसला किया था. प्रार्थी के साथ उनके दोस्त राजवीर सिंह, भीमसिंह और महेंद्र सिंह भी एक मैक्स गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचे.

वहां पहले से ही इंतजार कर रहे एक इको कार में सवार गजेंद्रसिंह, हिम्मतसिंह, रिछपाल सिंह, हरिसिंह, नेपालसिंह, दिलीप सिंह, रतनसिंह और 4-5 अन्य लोगों ने इन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उनकी आंखों में मिर्ची डाली और लाठी-डंडों तथा तलवार से उन पर वार किया. मारपीट के बाद आरोपी गोविंदसिंह और राजवीर सिंह को अगवा कर इको कार में बिठाकर बिरोठी ले गए, जहां उनके साथ फिर से मारपीट की गई. बाद में देर रात उन्हें पानरवा में छोड़कर आरोपी फरार हो गए.

इस घटना में गोविंदसिंह और राजवीर सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण वे तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाए. 14 अगस्त को प्रार्थी ने झाडोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115(2), 126(2), 140(2) और 189(2) के तहत मामला संख्या 148/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी नेत्रपालसिंह के सुपरविजन में झाड़ोल थानाधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तकनीकी और आसूचना के आधार पर मामले की गहनता से जांच की. जांच के दौरान, पुलिस ने दो प्रमुख अभियुक्तों, नेपाल सिंह (निवासी आंजरोली, दौलजी) और गजेंद्र सिंह (निवासी सुरीमाला) को 18 अगस्त 2025 को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार, इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान जारी है. इस टीम में थानाधिकारी फैलीराम मीणा के अलावा स.उ.नि. जगदीश कुमार, कानि. नरेश कुमार और महिला कानि. सविता भी शामिल थे.

Advertisements
Advertisement