Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित, 14 फरवरी को नहीं होगा एग्जाम, जानें नई डेट!

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल में बदलाव किया है. जेएसी ने आज, 14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इन परीक्षाओं का आयोजन कब 4 मार्च को किया जाएगा. एग्जाम डेट में बदलाव शब-ए-बारात की छुट्टी के कारण किया गया है. झारखंड बोर्ड ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

Advertisement

एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं मैट्रिक की खारिया, खोरठा, कुंदमाली और नागपुरी की परीक्षाएं अब 4 मार्च को होंगी. पहले एग्जाम 14 फरवरी को होना था. वहीं इंटरमीडिएट कोर भाषा की परीक्षाएं – हिंदी ए और अंग्रेजी ए का आयोजन कब 4 मार्च को किया जाएगा, जो पहले 14 फरवरी को होना था. इसके अलावा शब-ए-बारात की छुट्टी के कारण 14 फरवरी को राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

Jharkhand Board 10th,12th Exam 2025: दो पालियों में हो रहा एग्जाम

झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हैं. एग्जाम दो पालियों आयोजित किया रहा है. मैट्रिक की परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इंटरमीडिएट का एग्जाम दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक में आयोजित किया जा रहा है. झारखंड बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं के 7.84 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है.

JAC Jharkhand Board Exam 2025: कितने केंद्रों पर हो रही परीक्षा?

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1,297 केंद्रों पर किया जा रहा है, जिसमें करीब 4.33 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 789 केंद्रों पर किया जा रहा है, जिसमें 3.50 लाख से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं. पहले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च को समाप्त होने वाली थी, जो अब 4 मार्च को समाप्त होंगी. परीक्षा का आयोजन जेएसी की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है.

Advertisements