झारखंड: दिशा की बैठक में बवाल, आपस में भिड़े BJP विधायक और SSP, मंत्री ने शांत कराया मामला

झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित दिशा की बैठक में बवाल मच गया. पूर्व मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा आपस में भिड़ गए. इसके बाद ATI सभागार में अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, विधायक सीपी सिंह ने रांची के एसएसपी पर अतिक्रमण और चालान काटने में पक्षपात करने का आरोप लगाया.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चंदन कुमार सिन्हा एक खास वर्ग को छोड़कर जाति-धर्म देख कर कार्रवाई करते हैं. इसके बाद SSP गुस्सा गए. दोनों के बीच मंच पर ही बहस हो गई. मामला बिगड़ता देख रांची के सांसद और देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों को शांत करवाया.

रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राजधानी रांची में अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जगह-जगह कार्रवाई हो रही है. लेकिन मेन रोड में हिम्मत नहीं है कि कभी करवाई करे, धर्म देखकर कार्रवाई किया जा रहा है. धर्म और मजहब देख कर कार्रवाई हो रही है. गरीबों के दूकान का अलमीरा उठा कर ले जाया जाता है. लेकिन मन रोड में ऐसा कुछ नहीं दिखता है.

दिशा की बैठक में रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मांडर विधायक सह कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, राज सभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची के उपायुक्त और एसएसपी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement