चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. X ने झारखंड कांग्रेस के हैंडल पर कार्रवाई की है. X ने पार्टी के हैंडल पर रोक लगा दी है. असल में इसी X हैंडल से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक ‘डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो’ पोस्ट किया गया था. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी. इसी के बाद X की ओर से ये एक्शन लिया गया है.
चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. X ने झारखंड कांग्रेस के हैंडल पर एक्शन लिया है. X ने पार्टी के हैंडल पर रोक लगा दी है. असल में इसी X हैंडल से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक ‘डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो’ पोस्ट किया गया था. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी. इसी के बाद X की ओर से ये एक्शन लिया गया है.
PCC अध्यक्ष के बाद JPCC के सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह को दिल्ली पुलिस ने समन और नोटिस भेजा है. सिंह ने कहा कि तत्काल नोटिस का जवाब देना मुश्किल है. यहां तक कि उन्हें 3 मई को स्पेशल आईटी सेल के सामने पेश होने के लिए भी कहा गया है. पार्टी अपने कानूनी सलाहकारों से सलाह ले रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस पर बढ़ते दबाव के कारण दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से हमारा अकाउंट होल्ड करने को कहा.
फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. सामने आया है कि, दिल्ली पुलिस तेलंगाना सीएम को दुबारा नोटिस भेज सकती है. पुलिस ने तेलंगाना सीएम को नोटिस भेजकर 1 मई को दिल्ली आने को कहा था और इलेक्ट्रानिक डिवाइस साथ लाने को कहा था. बुधवार को तेलंगाना CM दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए बल्कि अपने वकीलों के जरिए जवाब भिजवाया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में FIR दर्ज करने के बाद लगभग 20 लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेज चुकी है. कुछ को 1 मई को बुलाया गया था, अब कुछ को 2,3,4 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.