Left Banner
Right Banner

Jharkhand: पुरानी जींस को लेकर घर पर विवाद, पानी की टंकी पर चढ़ा 17 साल का लड़का, पुलिस-फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद 

पश्चिम सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा के गांधी टोला में सोमवार सुबह एक 17 साल का युवक पानी टंकी पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि लड़का घर में पुरानी जींस पहनने को लेकर हुए झगड़े के बाद गुस्से में आकर टंकी पर चढ़ गया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

लड़का सुबह करीब साढ़े 8 बजे पानी टंकी पर चढ़ा और नीचे उतरने से इनकार कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लड़के को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. लड़के की मां भी अपने हाथ में जींस लेकर टंकी के नीचे खड़ी रही, लेकिन उसने फिर भी नीचे उतरने से मना कर दिया.

पानी की टंकी पर चढ़ा लड़का

लड़के ने शर्त रखी कि जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम वहां से नहीं हटती तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा. पुलिस लगातार लड़के को समझाने का प्रयास करती रही  लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा.

पुलिस लड़के नीचे उतारने की कोशिश में लगी

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक नशे में भी हो सकता है, जिससे वह किसी की बात नहीं सुन रहा है. घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है और लोग इसे अजीबो-गरीब घटना बता रहे हैं. फिलहाल, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तैनात है और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास में लगी हुई है.

 

Advertisements
Advertisement