झारखंड मे जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके से भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता खड़ी हुई हैं. ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती झारखंड के धनबाद में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानी 12 नवंबर 2024 (मंगलवार) को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के सपोर्ट में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे.
मिथुन की कटी जेब
Actor Mithun Chakraborty visited Jharkhand for a BJP election campaign, where his wallet (Purse) was stolen
Despite repeated appeals from the stage, it was not returned. 😭 pic.twitter.com/oiwDcbCxLL
— Veena Jain (@DrJain21) November 12, 2024
इस दौरान भीड़ में मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट किसी ने मार ली. मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए मौके पर एक हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस भीड़ को संभालने के लिए किसी तरह की ना तो कोई व्यवस्था थी और ना ही कोई सुरक्षा व्यवस्था. यहीं कारण था कि लोगों की भीड़ मंच तक पहुंच गई.
भीड़ मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने और उनकी फोटो अपने मोबाइल में लेने के लिए धक्का-मुक्की तक करने लगी. इसी भीड़ में पॉकेट मारों ने पॉकेट मारनी शुरू कर दी. इसी बीच भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट भी मार ली गई. ऐसे में जब घटना की जानकारी मिथुन दा ने भाजपा नेताओं को दी, उन्होंने मंच से ही पॉकेट मारों को मिथुन दा का पर्स वापस करने को कहा. हालांकि मिथुन दा का पर्स वापस नहीं मिल पाया. इस वजह से मिथुन चक्रवर्ती कार्यक्रम को जल्द खत्म करके चले गए.
बढ़ाई गई मिथुन की सुरक्षा
साथ ही खबर है कि अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ाई गई है. CISF ने मिथुन दा की सुरक्षा बढ़ाई है. हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही थी. धमकी को ध्यान में रखते हुए CISF ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. CISF इस समय मिथुन चक्रवर्ती को Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा दे रही है. मिथुन के अलावा इन दिनों एक्टर सलमान खान को भी Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा इन दिनों मुंबई पुलिस की तरफ से मिल रही है.
मिथुन चक्रवर्ती को मिला अवॉर्ड
अक्टूबर 2024 में मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स की तरफ से भारतीय सिनेमा में अपने काम के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ये अवॉर्ड लेते हुए एक्टर भावुक हो गए थे. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया था कि उन्हें कहा जाता था कि सांवली स्किन का लड़का हीरो नहीं बन सकता. इस बात को याद करते हुए मिथुन की आंखें नम हो गई थीं.