झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की पत्नी और बहू के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है. इस हमले में उनके ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. पूरी घटना हजारीबाग के अमृत नगर पूजा पंडाल की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
मरांडी की बहू प्रीति किस्कू की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, वह शाम करीब 7:15 बजे अपनी सास के साथ गिरिडीह से रांची जा रही थीं, तभी यह पूरी घटना घटी है. इस घटना में उनका ड्राइवर बुरी तरह घायल हुआ है. घटना के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे. इसके बाद भी किसी तरह का बीच-बचाव नहीं किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
सीएम बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति बहू ने बताया कि उनकी गाड़ी जैसे ही अमृत नगर पूजा पंडाल के पास पहुंची, विसर्जन जुलूस में फंस गई. ड्राइवर ने भीड़ से रास्ता खाली करने की गुजारिश की, लेकिन इसी दौरान बातचीत बढ़ गई. आरोप है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान जब प्रीति बीच-बचाव करने उतरीं, तो उनके साथ भी गाली-गलौज व बदतमीजी की गई.
प्रीति किस्कू ने अधिकारियों से अमृत नगर पूजा समिति के सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. हजारीबाग पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने राज्य के गठन के बाद नवंबर 2000 से मार्च 2003 तक सीएम पद संभाला था. वे झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के संस्थापक भी हैं, जिसका बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया था. पूर्व सीएम के परिवार के साथ हुई इस कथित मारपीट ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं.