Vayam Bharat

झारखंड की सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ विश्वासघात किया: तेजस्वी सूर्या

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने रांची में झारखंड सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार युवा विरोधी है. इसने यहां के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. सरकार ने वादा किया था कि हर साल 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक 7000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. नौकरी व बेरोजगारी भत्ता की जगह पेपर लीक कराए जा रहे हैं. देश अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करेगा. युवा शक्ति विकसित भारत की मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए संकल्पित है. वे रांची से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में निकाली गयी बाइक रैली में शामिल हुए. इससे पहले बिरसा चौक पहुंचकर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Advertisement

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट है. यहां की बहन- बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है. अत्याचार चरम पर है. मंत्री के करीबियों के यहां से नोटों के बंडल मिल रहे हैं. पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. झारखंड भ्रष्टाचार के कारण शर्मसार हुआ है. 25 मई को रांची लोकसभा में मतदान होना है. भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करें और संजय सेठ को विजयी बनाएं.

रांची के बिरसा चौक से रांची महानगर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रोमित नारायण के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गयी. इसमें तेजस्वी सूर्या के साथ प्रत्याशी संजय सेठ, भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष शशांक राज, पूर्व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनय जायसवाल, केके गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे.

बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि आज पूरा देश मोदी-मोदी कर रहा है. पूरा देश चाहता है कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश का नेतृत्व करें. जिस तरह से पूरे देश में मोदी की लहर है इस बार निश्चित रूप से हम 400 का लक्ष्य पर करेंगे और भारत को एक विकसित राष्ट्र की ओर मोदी के नेतृत्व में ले जाएंगे. विपक्ष के पास ना कोई नीति है, ना कोई नेता. इसलिए 25 मई को बीजेपी को वोट करें.

Advertisements