झारखंड: धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, खदान धंसने से 9 मजदूर दबे

झारखंड के धनबाद में जमुनिया के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) की बंद पड़ी सी-पैच खदान के पास अवैध रूप से कोयले का उत्खनन किया जा रहा था, उसी दौरान चाल (खदान का एक हिस्सा) धंसने से कम से कम नौ मजदूर मलबे में दब गए.

Advertisement1

NDRF ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

मौके पर राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी की NDRF की 33 सदस्यीय टीम पहुंच चुकी है, जिसका नेतृत्व संतोष पठानिया कर रहे हैं. साथ ही बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम भी संयुक्त ऑपरेशन में जुटी है.

हादसा तब हुआ जब अवैध खनन के मुहाने के पास स्थित जमुनिया नदी का पानी लगातार बारिश के कारण बढ़ गया और खदान के भीतर घुस गया. इसी से चाल धंसने की आशंका जताई जा रही है. खदान के चारों ओर का इलाका दलदली हो गया है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी कठिनाई आ रही है. एनडीआरएफ और बीसीसीएल की टीमें हर एंगल से क्षेत्र का मुआयना कर रही हैं ताकि दबे लोगों तक पहुंचा जा सके.

सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह अवैध खदानें बिना किसी नक्शे के बेतरतीब ढंग से खोदी जाती हैं. बीसीसीएल की नियमित खदानों में जैसे नक्शा होता है, उससे रेस्क्यू टीम को रास्ता मिल जाता है, लेकिन इन अवैध सुरंगों में न तो प्रवेश और निकास के स्पष्ट रास्ते होते हैं, न ही कोई रिकॉर्ड. कई सुरंगें एक ही मुहाने से अंदर जाकर अलग-अलग दिशाओं में खोदी जाती हैं, जिससे बचाव अभियान जोखिमपूर्ण बन गया है.

गिरिडीह के सांसद मौके पर पहुंचे

हादसे की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी मौके पर पहुंचे. सांसद चौधरी ने बाघमारा थाना में इस अवैध खनन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बचाव कार्य में तेजी आई.

Advertisements
Advertisement