गिरिडीह: पचंबा थाना क्षेत्र स्थित बोरो हवाई अड्डा के पास संचालित प्लाई समेत अन्य 3 गोदाम में मंगलवार की रात भीषण आगलगी की घटना हो गई. आगलगी की इस घटना में डेढ़ करोड़ से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया है, अग्निशमन विभाग के द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए संचालक नवीन साव ने बताया कि, मंगलवार की रात 11 से 12 बजे के बीच गोदाम में रहने वाले कर्मियों ने आग लग जाने की सूचना दी. सूचना मिलते ही वे फौरन मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. इस दौरान तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
उन्होंने बताया कि एक एक आग ने तीन गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें बाबा धाम प्लाइवुड, झुमराज इंटरप्राइजेज व एक अन्य गोदाम शामिल है. बताया कि, आगलगी की इस घटना से डेढ़ से 2 करोड़ का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.