झारखंड के खूंटी जिला में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल में दोपहर का भोजन किया. इसके बाद छात्र को प्यास लग गई. स्कूल में का चापाकर खराब था, इसलिए मासूम छात्र दोस्तों के साथ स्कूल के बाहर एक जर्जर कुएं पर चला गई. यहां पैर फिसलने के कारण वह कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सूरज मांझी के रूप में हुई है. उसकी उम्र 8 साल बताई जा रही है.
मामला जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के हस्सा गांव में संचालित राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय का है. यहां मिड डे मील खाने के बाद प्यास लगने पर कुएं के पास गए छात्र का पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिर गया. जब घटना की जानकारी स्कूल के शिक्षकों को लगी तो वे आनंन-फानन में कुएं के पास पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद वे उसे लेकर मुरहू सीएचसी पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.
खराब था स्कूल का चापाकल
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से चापाकल खराब होने के नाते स्कूल में पानी की व्यवस्था नहीं है. बच्चों के लिए दोपहर का भोजन बनाने और पीने का पानी रसोईया के द्वारा कुएं से लाकर स्कूल में उपलब्ध कराया जाता था. हालांकि, दोपहर भोजन करने के बाद उपरांत बड़े बच्चे कभी-कभी स्कूल के बाहर स्थित कुएं से ही पानी निकालकर पीते हैं.
पानी पीने गया बच्चा गुएं में गिरा
इसी बीच सोमवार को मिड डे मील करने के बाद तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र सूरज मांझी अन्य बच्चों के साथ कुएं के पास पानी पीने के लिए गया था इसी दौरान उसका पैर फिसलने के कारण वो कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा घटना की जांच करने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना
इससे पूर्व जून 2025 में खुटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के ही रानी टोला में एक निर्माणाधीन कुएं के समीप खेलने के दौरान कुंए में गिरने से 2 नाबिलिक बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा दोनों बच्चे के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम लिया गया था, लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका था.