दुमका/संथाल परगना प्रमंडल के तीनों लोकसभा सीट पर चुनाव अंतिम चरण में यानी 1 जून को है. धीरे धीरे संथाल परगना प्रमंडल में राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है.
इस बीच दुमका लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी सीता सोरेन (Sita Soren) ने आज अपना चुनावी पर्चा भरा. नामांकन के दौरान सीता सोरेन के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद रहे. साथ ही सारठ विधायक रणधीर सिंह व पूर्व मंत्री लुईस मरांडी भी मौजूद थे.
बता दें, NDA और INDI गठबंधन के नेताओं का आज जुटान हुआ. एक तरफ़ राजनाथ और बाबूलाल तो दूसरी तरफ चंपाई और कल्पना मंच पर मौजूद रहे.
दुमका में NDA और INDI गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ. NDA प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में शहर के यज्ञ मैदान में जनसभा हुई. यज्ञ मैदान में आयोजित जनसभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता संबोधित किया. दुमका के बाद राजनाथ सिंह गोड्डा के लिए रवाना हो गए. जहां पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इधर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी नलीन सोरेन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने सीएम चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दुमका पहुंचे. जहां नामांकन के बाद आउटडोर स्टेडियम में जनसभा हुई. जिसे सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन सहित घटक दल के कई नेताओं ने संबोधित किया. दुमका के बाद सीएम औऱ कल्पना सोरेन राजमहल के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पार्टी प्रत्याशी बिजय हांसदा के नामांकन में शामिल होंगे.