Vayam Bharat

Jharkhand: विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के मंत्री बनाए जानें से गिरिडीह झामुमो में खुशी का माहौल, जश्न में डूबे कार्यकर्ता

गिरिडीह :विधानसभा के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को मंत्री बनाए जाने से गिरिडीह जिले के झामुमो कार्यकर्त्ताओं में उत्साह का माहौल है. आज विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के मंत्री पद के शपथ लेते ही कार्यकर्ता जश्न में डूब गए. इस दौरान सुबह से ही पार्टी के कार्यकर्त्ता बस स्टैंड रोड स्थित कार्यालय में जुटने लगे थे. मंत्री पद के शपथ के लिए जैसे ही सुदिव्य कुमार सोनू के नाम की घोषणा हुई. वैसे ही कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. इस दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया, साथ ही मिठाई भी खिलाई.

Advertisement

जमकर आतिशबाजी भी की गई

विधायक को मंत्री बनाए जानें पर जमकर आतिशबाजी भी की गई. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि, सुदिव्य कुमार सोनू एक कार्यकर्त्ता से विधायक बनें और फिर विधायक से आज वे मंत्री बनें हैं. यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि सुदिव्य कुमार सोनू के मंत्री बनने से अब गिरिडीह विकास के क्षेत्र में खूब तेजी से आगे बढ़ेगा.

Advertisements